Jab Tum Mere

जब तुम मेरे सामने होती हो
जब तुम मेरे सामने होती हो
दुनिया को भूल जाता हूँ
तेरा दीदार करता हूँ, hmm-hmm-hmm
जब तुम मेरे सामने...

तस्वीर तेरी ऐसे दिल में समाई है
हाँ, तस्वीर तेरी ऐसे दिल में समाई है
रूप में तेरे जैसे हुस्न-ए-ख़ुदाई है

चाँद और तारे, सारे नज़ारे तुझ पे है क़ुर्बां
हरदम तेरे ख़ाबों-ख़यालों में रहता हूँ, हाँ-हाँ-हाँ

दुनिया को भूल जाता हूँ
तेरा दीदार करता हूँ, hmm-hmm-hmm
जब तुम मेरे सामने...

दिल की धड़कन कह रही है
"अब ना जाना मुझे छोड़कर"
दिल पे तेरा ही नाम लिखा है
क्या करोगी इसे तोड़कर?

दिल जो टूटा ज़िंदगी-भर...
दिल जो टूटा ज़िंदगी-भर जुड़ेगा कहाँ

ओ-हो-हो, दुनिया को भूल जाता हूँ
तेरा दीदार करता हूँ, hmm-hmm-hmm
जब तुम मेरे सामने...

तारीफ़ उसकी करूँ क्या जिसने बनाया तुम्हें
हाँ, तारीफ़ उसकी करूँ क्या जिसने बनाया तुम्हें
बहुत प्यार, नाज़-ओ-अदा से जिसने सजाया तुम्हें

तेरे जैसी कोई हसीना
फिर से बनेगी कहाँ?

तेरे नशे में झूम कर गाता हूँ
दुनिया को भूल जाता हूँ
तेरा दीदार करता हूँ, hmm-hmm-hmm
ओ-हो-हो, आ-हा-हा



Credits
Writer(s): Anand Raj Anand, Pradeep Laad, Rani Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link