Pehli Baar Mil Ke

पहली बार मिलके दिल कहता है मेरा
पहली बार मिलके दिल कहता है मेरा
कर लूँ प्यार तुझसे, हो जाऊँ मैं तेरा
कर लूँ प्यार तुझसे, हो जाऊँ मैं तेरा
हाँ, तेरा, हाँ, तेरा

मैं हूँ सिर्फ़ तेरी, दिल तुझको दे दिया
मैं हूँ सिर्फ़ तेरी, दिल तुझको दे दिया
लग जा तू गले से, ओ, मेरे साथिया
साथिया, साथिया

Hey, मुझको पसंद आ गई तेरी ये भोली अदा
तू ही है मंज़िल मेरी, दिल ने ये दी है सदा
ज़ुल्फ़ों के साए में रहने दे अब तो मुझे
हमसफ़र प्यार में मैंने चुना है तुझे

देखा है ये सारा जहाँ, कोई नहीं तुझ सा यहाँ
देखा है ये सारा जहाँ, कोई नहीं तुझ सा यहाँ
मैंने तेरे नाम लिख दी है ये ज़िंदगी

पहली बार मिलके दिल कहता है मेरा
पहली बार मिलके दिल कहता है मेरा
कर लूँ प्यार तुझसे, हो जाऊँ मैं तेरा
हाँ, तेरा, हाँ, तेरा

चाहत के रंगीन पल जादू जगाने लगे
नैना मेरे अब तेरे, हाय, सपने सजाने लगे
साँसों में घुल रही ख़ुशबू तेरी, ऐ सनम
प्यार की राह में बढ़ने लगे ये क़दम

Hey, मुझमें तू समाने लगी, धड़कन मेरी गाने लगी
मुझमें तू समाने लगी, धड़कन मेरी गाने लगी
लेके चली है कहाँ मेरी दीवानगी?

पहली बार मिलके दिल कहता है मेरा
पहली बार मिलके दिल कहता है मेरा
कर लूँ प्यार तुझसे, हो जाऊँ मैं तेरा
हाँ, तेरा, हाँ, तेरा

मैं हूँ सिर्फ़ तेरी, दिल तुझको दे दिया
लग जा तू गले से, ओ, मेरे साथिया
साथिया, साथिया (हाँ, तेरा, हाँ, तेरा)



Credits
Writer(s): Anu Malik, Faaiz Anwar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link