Ghar Dil Me

Its just that livin together o god dont be do it
Lovin lovin each other come on baby do it
घर दिल में दे दिया घर में भी दे दो जगह
दिलबर बे दिलरूबा एहसान कर दो जरा

हाँ यूं पल दो पल मिलना
अच्छा लगता है मगर
हर पल तुमको सेहना
आसान नहीं है मेहरबान
ना रे ना ना रे ना तेरा दिल क्यों माने न
मैं क्या क्या करूँगा सुनके तो देखो जरा
मैं क्या क्या करूँगा सुनके तो देखो जरा
धूम धूम तनानना धूम धूम तानानना
धूम धूम तनानना पी पा पा पा...
धूम धूम तनानना धूम धूम तानानना
धूम धूम तनानना पी पा पा पा...

सुबह जब उठोगी जानम चाय भी मैं पिलाऊँगा
अंडो के साथ मैं तुमको करारे toast खिलाऊंगा
कपड़े तैयार करूँगा सैन्डल भी पहनायूंगा
घर भी मैं साफ़ करूँगा खाना भी पकायूँगा
ना रे ना ना रे ना मेरा दिल तेरी माने न
तुमने तो कह दिया अब मुझसे सुन लो जरा
तुमने तो कह दिया अब मुझसे सुन लो जरा हाँ
धूम धूम तनानना धूम धूम तानानना
धूम धूम तनानना पी पा पा पा...
धूम धूम तनानना धूम धूम तानानना
धूम धूम तनानना पी पा पा पा...

सोफे पे चद्दर ताने सोते ही रहोगे
Just give me five minutes more केहते ही रहोगे
शावर में जाके ऐसी तुम गंध मचाओगे
चड्डी बनियान वहीँ पर तुम छोड़के आओगे
शाम को जो घर आयूंगी डिनर क्या मिलेगा
लुंगी में केला खाता इक बन्दर मिलेगा
ना रे ना अरे जाना तेरा दिल क्यूँ माने न
एक पल क्या कहना हर पल ही होगा सुहाना
एक पल क्या कहना हर पल ही होगा सुहाना, हाँ

हे जाने जाँ यूँ दिल न तोड़ो बेवजह यूं मुंह न मोड़ो
मानजाओना
हो मैं तो मानु दिल न माने
फिर क्या होगा अल्लाह जाने, तुम सताओ ना
तुम आजमाके देखो इक chance देके देखो
बिन साथ रहे तुम कैसे कहोगे दिल माने न
हा रे हा हा रे हा चलो मैंने केह दिया
घर दिल में दे दिया घर में भी दूंगी जगह
पर याद रखना एक ही मौका मिलेगा
धूम धूम तनानना धूम धूम तानानना
धूम धूम तनानना पी पा पा पा...
धूम धूम तनानना धूम धूम तानानना
धूम धूम तनानना पी पा पा पा...
धूम धूम तनानना धूम धूम तानानना
धूम धूम तनानना पी पा पा पा...



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Syed Gulrez
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link