Tere Naam (Female)

तेरे नाम हम ने किया है
जीवन अपना सारा, सनम
हो-हो, जीवन अपना सारा, सनम

तेरे नाम, तेरे नाम
तेरे नाम हम ने किया है
जीवन अपना सारा, सनम
हो-हो, जीवन अपना सारा, सनम

प्यार बहुत करते है तुमसे
इश्क़ है तू हमारा, सनम
हो-हो, इश्क़ है तू हमारा, सनम

(तेरे इश्क़ ने साथिया तेरा हाल क्या कर दिया)
(तेरे इश्क़ ने साथिया तेरा हाल क्या कर दिया)

नींदों में, आँखों में, प्यासे ख़ाबों में
तू ही तू है यारा महकी साँसों में
हर बेचैनी रह-रह के ये कहती हैं
हर धड़कन में तेरी चाहत रहती हैं

तेरे बिना, तेरे बिना
तेरे बिना नामुमकिन है
ज़िन्दगी का गुज़ारा, सनम
हो-हो, ज़िन्दगी का गुज़ारा, सनम

(लागी छूटे ना, लागी छूटे ना, लागी छूटे ना)
(इश्क़ का धागा टूटे ना)
(लागी छूटे ना, लागी छूटे ना, लागी छूटे ना)
(इश्क़ का धागा टूटे ना)

(तेरे इश्क़ ने साथिया तेरा हाल क्या कर दिया)
(तेरे इश्क़ ने साथिया तेरा हाल क्या कर दिया)

दूरी है, मजबूरी है, तनहाई है
तेरी याद हमें किस मोड़ पे लाई है
अपनी तो मंज़िल है तेरी राहों में
जीना-मरना है अब तेरी बाँहों में

तेरे लिए, तेरे लिए
तेरे लिए इस दुनिया का
हर सितम है गँवारा, सनम
हो-हो, हर सितम है गँवारा, सनम

तेरे नाम हम ने किया है
जीवन अपना सारा, सनम
हो-हो, जीवन अपना सारा, सनम



Credits
Writer(s): Shrikant Mishra, Madhusmita
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link