Kal Tu Na Tha

कल तू ना था तो कमी थी यहाँ
काम आई दिल की नाकामियाँ
कल तू ना था तो कमी थी यहाँ
काम आई दिल की नाकामियाँ
आया हूँ चलते हुए जाने कहाँ से यहाँ

अब जो मिले हो, जाना नहीं तुम
अब जो मिले हो, खोना नहीं तुम
मैं आ गया हूँ लेके खुशी को
दे दो मुझे ग़म तुम, रोना नहीं

अब जो मिले हो, जाना नहीं तुम
अब जो मिले हो, खोना नहीं तुम
मैं आ गया हूँ लेके खुशी को
दे दो मुझे ग़म तुम, रोना नहीं

तेरा-हमारा मिलना लिखा था, कैसे ना मिलते भला?
मेरा सवेरा तुझ में छुपा था, तू जो मिला, दिन खिला
आँखों ने ये रोशनी देखी है पहली दफ़ा

अब जो मिले हो, जाना नहीं तुम
अब जो मिले हो, खोना नहीं तुम
मैं आ गया हूँ लेके खुशी को
दे दो मुझे ग़म तुम, रोना नहीं

अब जो मिले हो, जाना नहीं तुम
अब जो मिले हो, खोना नहीं तुम
मैं आ गया हूँ लेके खुशी को
दे दो मुझे ग़म तुम, रोना नहीं

बातें हमेशा होती रहें यूँ तेरे-मेरे दरमियाँ
अब दूर तुम से जाएँ कभी ना, बैठे रहें बस यहाँ
तुम से ना होंगी, भले साँसों से हों दूरियाँ

अब जो मिले हो, जाना नहीं तुम
अब जो मिले हो, खोना नहीं तुम
मैं आ गया हूँ लेके खुशी को
दे दो मुझे ग़म तुम, रोना नहीं

अब जो मिले हो, जाना नहीं तुम
अब जो मिले हो, खोना नहीं तुम
मैं आ गया हूँ लेके खुशी को
दे दो मुझे ग़म तुम, रोना नहीं



Credits
Writer(s): Rahul Jain, Kunal Verma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link