Hasrat Bhari Nazar Unplugged

हसरत भरी नज़र से वो देखता है मुझको
हसरत भरी नज़र से वो देखता है मुझको
कुछ बोलता नहीं है, बस सोचता है मुझको
हसरत भरी नज़र से वो देखता है मुझको

मेरी ख़बर से मुझको रखता है बा-ख़बर वो
मेरी ख़बर से मुझको रखता है बा-ख़बर वो
मेरी ख़बर से मुझको रखता है बा-ख़बर वो

मुझसे ज़्यादा शायद वो जानता है मुझको
मुझसे ज़्यादा शायद वो जानता है मुझको
कुछ बोलता नहीं है, बस सोचता है मुझको
हसरत भरी नज़र से वो देखता है मुझको

उसको मैं माँगता हूँ सजदे में सर झुका के
उसको मैं माँगता हूँ सजदे में सर झुका के
उसको मैं माँगता हूँ सजदे में सर झुका के

दस्त-ए-दुआ उठा के वो माँगता है मुझको
दस्त-ए-दुआ उठा के वो माँगता है मुझको
कुछ बोलता नहीं है, बस सोचता है मुझको
हसरत भरी नज़र से वो देखता है मुझको

अब मेरे वास्ते वो इक आईना है जैसे
अब मेरे वास्ते वो इक आईना है जैसे
अब मेरे वास्ते वो इक आईना है जैसे

वो इस क़दर सरापा पहचानता है मुझको
वो इस क़दर सरापा पहचानता है मुझको
कुछ बोलता नहीं है, बस सोचता है मुझको
हसरत भरी नज़र से वो देखता है मुझको



Credits
Writer(s): Anup Jalota, Harsh Brahmbhatt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link