Papa Mere Papa

अच्छा, Gungun
मुझे अपने papa के बारे में कुछ बाताओं

चंदा ने पूछा तारों से
तारों ने पूछा हज़ारों से
"सबसे प्यारा कौन है?"

Papa, मेरे papa
Papa, मेरे papa
Papa, मेरे...

Papa, मेरे papa
Papa, मेरे papa

चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से
चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से
"सबसे प्यारा कौन है?"

Papa, मेरे papa
हाँ, papa, तेरे papa

सारा शहर उसका जाना-पहचाना है
हो, लगता है वो नादाँ, पर वो सयाना है
चेहरे से है वो भोला, दिल का दीवाना है

फूलों ने पूछा कलियों से
कलियों ने पूछा गलियों से
"सबसे प्यारा कौन है?"

Papa, मेरे papa
Hey, papa, तेरे papa

मीठी-मीठी बातों से वो सब को हँसाता है
हो, प्यारी अदाओं से वो दिल बहलाता है
हो, दुनिया में आते-जाते वो प्यार लुटाता है

सागर ने पूछा नैया से
नैया ने पूछा खिवैया से
"सबसे प्यारा कौन है?"

Papa, मेरे papa
Papa, तेरे papa

चंदा ने पूछा तारों से
तारों ने पूछा हज़ारों से
"सबसे प्यारा कौन है?"

Papa, तेरे papa
Papa, तेरे papa

Papa, मेरे papa
Papa, मेरे papa



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link