Gustakhiyaan Ho Jaane De

गुस्ताखियाँ हो जाने दे

गुस्ताखियाँ हो जाने दे
बेमानियाँ हो जाने दे
आ हद से गुज़र ले ज़रा देर को
नादानियाँ हो जाने दे
गुस्ताखियाँ हो जाने दे

अदाएँ तेरी नई-नई
जगाएँ ये हसरतें कई
अदाएँ तेरी नई-नई
जगाएँ ये हसरतें कई

बेताब हो रहे हैं हम
ये दूरियाँ करो ना कम
एक इल्तज़ा सुन लो ज़रा
एक इल्तज़ा सुन लो ज़रा
मनमानियाँ हो जाने दे

गुस्ताखियाँ हो जाने दे
बेमानियाँ हो जाने दे
आ हद से गुज़र ले ज़रा देर को
नादानियाँ हो जाने दे
गुस्ताखियाँ हो जाने दे

मुझे इस तरह सनम, ना तुम
तड़पाओ मर ना जाएँ हम
मुझे इस तरह सनम, ना तुम
तड़पाओ मर ना जाएँ हम

दिलबर मेरे तुझे क़सम
ना ठुकराओ मर ना जाएँ हम
एक इल्तज़ा सुन लो ज़रा
एक इल्तज़ा सुन लो ज़रा
मनमानियाँ हो जाने दे

गुस्ताखियाँ हो जाने दे
बेमानियाँ हो जाने दे
आ हद से गुज़र ले ज़रा देर को
नादानियाँ हो जाने दे
गुस्ताखियाँ हो जाने दे



Credits
Writer(s): Sandeep Nath, Bapi-tutul
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link