Neki Ka Fal Nek Milega

नेकी का फल नेक मिलेगा, बद को बदी मिलेगी
बढ़ता चल तू सच्चाई पर दुनिया साथ चलेगी
तेरे दुनिया साथ चलेगी
नेकी का फल नेक मिलेगा...

सत है इंसाँ, सत ही ईमाँ, सत्य प्रभु का प्यारा
मानवता को अर्पण कर तू अपना जीवन सारा
सत है इंसाँ, सत ही ईमाँ, सत्य प्रभु का प्यारा
मानवता को अर्पण कर तू अपना जीवन सारा

ईश्वर का रूप देख नयन से, पल में ज्योत जलेगी
ईश्वर का रूप देख नयन से, पल में ज्योत जलेगी
बढ़ता चल तू सच्चाई पर दुनिया साथ चलेगी
तेरे दुनिया साथ चलेगी
नेकी का फल नेक मिलेगा...

भेद है इतना गहरा, दुनिया इसे समझ ना पाई
इन सबका है मेल ज़िंदगी, सुख-सुख, मिलन-जुदाई
भेद है इतना गहरा, दुनिया इसे समझ ना पाई
इन सबका है मेल ज़िंदगी, सुख-सुख, मिलन-जुदाई

इन रंगों में प्रभु परख ले, साँच की राह मिलेगी
इन रंगों में प्रभु परख ले, साँच की राह मिलेगी
बढ़ता चल तू सच्चाई पर दुनिया साथ चलेगी
तेरे दुनिया साथ चलेगी

नेकी का फल नेक मिलेगा, बद को बदी मिलेगी
बढ़ता चल तू सच्चाई पर दुनिया साथ चलेगी
तेरे दुनिया साथ चलेगी



Credits
Writer(s): Vasant Dalal, Deepak Jaunpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link