Yeh Tune Kya Kiya

फूल ज़ुल्फ़ों पे सवार हो गया
शायरी से मुझको प्यार हो गया
दूसरा ग़ालिब तैयार हो गया

जानिया, ये तूने क्या किया?
जानिया, हाँ, मैं तेरा हो गया

तू गया तो मन का क़रार भी गया
तू रहा तो दिल पे ख़ुमार हो गया
पिघल के ये लोहा सितार हो गया

जानिया, ये तूने क्या किया?
जानिया, हाँ...

गालियों से ग़ज़ल हुआ
हुस्न-ए-जानाँ को क्या पता
बंदा पूरा बदल गया
जानिया, ये तूने क्या किया?

तू ख़बर, मैं तेरा अख़बार हो गया
तेरी ख्वाहिशों का मैं बाज़ार हो गया
तू सजा तो मैं गुलज़ार हो गया

जानिया, ये तूने क्या किया?
जानिया, हाँ, मैं तेरा हो गया



Credits
Writer(s): Aditya A, Parth Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link