Sajana Tere Bina

सजना तेरे बिना
लागे ना जिया मेरा
सही ना जाए जुदाई
अब है तेरा इंतज़ार

आँसू मेरे नैनों से
बहते हैं नदिया की धार

सजना तेरे बिना
लागे ना जिया मेरा
सही ना जाए जुदाई
अब है तेरा इंतज़ार

भीगा-भीगा ये मौसम
ठंडी लहरें आ के मेरे
गोरे गालों को छू के आग भड़काएँ
आजा, ओ, मेरे सैयाँ, फैली है ये मेरी बैयाँ
तेरे बिना एक पल रहा नहीं जाए

ना-ना-ना, अब तो मेरा जिया घबराए
पीछे पड़े हैं मेरे तनहाई के साए

दिल कहता है बार-बार
साजन मेरा है उस पार
दिल कहता है बार-बार
साजन मेरा है उस पार

आँसू मेरे नैनों से
बहते हैं नदिया की धार

दुनिया सताए हर ज़ुल्म-ओ-सितम से
तुम बाँहों में ले के मुझको चैन से सुला दो
मैं तो कली हूँ एक काँटों में खिली सी
तुम बन के बहार मुझको फूल बना दो

मौसम ये कैसे प्यारे गीत सुनाए
लहरें ये धीरे-धीरे ज़ुल्फों को सहलाएँ

ओ, सजना तेरे बिना
लागे ना जिया मेरा
सही ना जाए जुदाई
अब है तेरा इंतज़ार
आँसू मेरे नैनों से
बहते हैं नदिया की धार



Credits
Writer(s): Jaykar Dehrin
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link