Kaisa Hai Dard Mera

ऐ हे...

सूना सूना जोबन
सपने सावन सावन
खाली खाली नैना
ना रोवन, ना गावन

सूना सूना जोबन

सूना सूना जोबन
सपने सावन सावन
खाली खाली नैना
ना रोवन, ना गावन

कैसा है दर्द मेरा
कैसे कहूँ ओ माँ
कैसा है दर्द मेरा
कैसे कहूँ ओ माँ

दर्दों से यारियाँ हुई
अपनों से दूरियाँ हुई
जी के भी ना जी पाई मैं
ऐसी मज़बूरियाँ हुई
देखो ना निगाहों में निगाहें डाल के
रोई ना मैं तेरे गले बाहें डाल के
कैसा है दर्द मेरा
कैसे कहूँ ओ माँ

छोटे-मोटे दुखों का हिसाब
जोड़ा भी है, जोड़ा भी नही
माये नी हालातों ने मुझे
तोड़ा भी है, तोड़ा भी नही
बदली है माये मेरी जीने की अदा
औरों जैसी होके भी हूँ औरों से जुदा
कैसा है दर्द मेरा
कैसे कहूँ ओ माँ

तू सब कुछ, सब कुछ रे
तू सब कुछ, सब कुछ रे
तू सब कुछ, सब कुछ रे



Credits
Writer(s): Ismail Darbar, Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link