Bhaj Hare Krishna Jap Hare Krishna - Studio

भज हरे कृष्णा, जप हरे कृष्णा
ले श्री हरि का नाम रे
(भज हरे कृष्णा, जप हरे कृष्णा)
(ले श्री हरि का नाम रे)

जग के सारे नामों में, जग के सारे नामों में
यही आए तेरे काम रे
(भज हरे कृष्णा, जप हरे कृष्णा)
(ले श्री हरि का नाम रे)

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा
कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे
हरे रामा, हरे रामा
रामा-रामा, हरे-हरे, हरि बोल

(भज हरे कृष्णा, जप हरे कृष्णा)
(ले श्री हरि का नाम रे)

मेरे नैन लेके छवि हरि की निहार ले
लेके मेरा मन मेरे प्रभु को पुकार ले
मेरे नैन लेके छवि हरि की निहार ले
लेके मेरा मन मेरे प्रभु को पुकार ले

करले कीर्तन, देंगे दर्शन
करले कीर्तन, देंगे दर्शन
मनमोहन घनश्याम रे

(भज हरे कृष्णा, जप हरे कृष्णा)
(ले श्री हरि का नाम रे)

ॐ चैतन्याय नमः
ॐ चैतन्याय नमः
श्री कृष्ण चैतन्याय नमः

कब से मैं बैठी हूँ, तेरी प्रतीक्षा में
जीवन बिताया मैंने कठिन परीक्षा में
जीवन बिताया मैंने कठिन परीक्षा में

ॐ चैतन्याय नमः
श्री कृष्ण चैतन्याय नमः

जप-तप साधन आराधन का
जप-तप साधन आराधन का
देदे शुभ परिणाम रे

भज गौरांगो, लह गौरांगो
कहो गौरांगेरो नाम रे
श्री गौरांग के चरणों में है
श्री गौरांग के चरणों में है
मेरे चारों धाम रे

(हरे कृष्णा, हरे कृष्णा)
(कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे)
(हरे रामा, हरे रामा)
(रामा-रामा, हरे-हरे)

बरसों से मन मेरा दरस को तरसे
कृपा नहीं बरसी तेरी, नैन मेरे बरसे
बरसों से मन मेरा दरस को तरसे
कृपा नहीं बरसी तेरी, नैन मेरे बरसे

श्री चरणों में बैठे-बैठे
श्री चरणों में बैठे-बैठे
सुबह से हो गई शाम रे

(भज हरे कृष्णा, जप हरे कृष्णा)
(ले श्री हरि का नाम रे)

यूँ ही बीत ना जाए प्रभु मिलन की बेला
(हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल)
ढल ना जाए शाम, उजड़ ना जाए मेला
(हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल)

पर्वत रस्ता रोके तो ठोकर से उड़ा दे
सागर बाधा डाले तो साँसों से सुखा दे
रह ना जाए कहीं मिलन की आस अधूरी
आज मिटा दे भक्त और भगवान की दूरी

हरि बोल (हरि बोल, हरि बोल)
हरि बोल (हरि बोल, हरि बोल)
हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल
(हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल)

(भज गौरांगो, लह गौरांगो, कहो गौरांगेरो नाम रे)
(भज गौरांगो, लह गौरांगो, कहो गौरांगेरो नाम रे)
(जग के सारे नामों में...)
(जग के सारे नामो में यही आए तेरे काम रे)

(भज गौरांगो, लह गौरांगो, लेके प्रभु का नाम रे) गौरांगो, जय
(भज गौरांगो, लह गौरांगो, लेके प्रभु का नाम रे) गौरांगो



Credits
Writer(s): Ravindra Jain, Gufi Paintal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link