Tum Bin (From "Tum Bin 2")

हे...

साथ में थे
पास में थे
जाने कहाँ तुम चल दिए
राहें जहाँ जाती नही
देखो वहाँ तुम चल दिए

साथ में थे
पास में थे
जाने कहाँ तुम चल दिए
राहें जहाँ जाती नही
देखो वहाँ तुम चल दिए

यारा तुम बिन जीने में
साँसें चुभे हैं सीने में
तुम बिन रहा जाये ना
तुम बिन जिया जाये ना

तुम बिन रहा जाये ना
तुम बिन जिया जाये ना

हे...

रोजाना ये उलझन रहती है जाने क्यूँ
जैसे कुछ प्यारा सा कहीं रख के भूल हो
तुम यहीं थे हाँ यहीं थे
खो गए हो कहाँ

यारा तुम बिन जीने में
साँसें चुभे हैं सीने में
तुम बिन रहा जाये ना
तुम बिन जिया जाये ना

तुम बिन रहा जाये ना
तुम बिन जिया जाये ना

लगता है के तुम बिन हम रह ना पाएंगे
क्या टूटा है अंदर ये हम कह ना पाएंगे
आ भी जाओ हम से आखिर कैसी नाराज़ी

यारा तुम बिन जीने में
साँसें चुभे हैं सीने में
तुम बिन रहा जाये ना
तुम बिन जिया जाये ना

तुम बिन रहा जाये ना
तुम बिन जिया जाये ना



Credits
Writer(s): Manoj Muntashir Shukla, Ankit Tiwari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link