Yaad Aayega Hamein Jaane Wala

याद आएगा हमें छोड़ के जाने वाला
याद आएगा हमें छोड़ के जाने वाला

बात ख़ुद्दारी की दुनिया को सिखाने वाला
अपनी आज़ादी पे हर शय को लुटाने वाला
आज दुनिया को इक अनमोल निशानी दे कर
जा रहा है लो हमें छोड़ के जाने वाला
जा रहा है लो हमें छोड़ के जाने वाला
जा रहा है लो हमें छोड़ के जाने वाला

उसने चाहा कि चमन उसका ये आबाद रहे
बाद मरने के भी दस्तार ना झुकने पाए
दाम कितना भी भला कौन लगाए, लेकिन
अपनी माटी का कोई रंग ना बिकने पाए
अपनी माटी का कोई रंग ना बिकने पाए
याद आएगा हमें छोड़ के जाने वाला

वक़्त-ए-रुख़्सत जो हर एक सिम्त अँधेरा छाया
ऐसा लगता है कि सूरज भी कहीं खोया है
जो उसूलों पे जिया उसके गुज़र जाने पर
दोस्त तो दोस्त है, दुश्मन भी बहुत रोया है
दोस्त तो दोस्त है, दुश्मन भी बहुत रोया है

याद आएगा हमें छोड़ के जाने वाला
याद आएगा हमें छोड़ के जाने वाला
याद आएगा हमें छोड़ के जाने वाला



Credits
Writer(s): Dr. Prem Bhandari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link