Main Chali

मैं चली, मैं चली
इस गली, उस गली
इस डगर, उस डगर
इस तरफ़, उस तरफ़
साथ मेरे चले ज़िन्दगी का सफ़र

मैं चली, मैं चली
इस गली, उस गली
इस डगर, उस डगर
इस तरफ़, उस तरफ़
साथ मेरे चले ज़िन्दगी का सफ़र
मैं चली, मैं चली

हँसती हैं तितलियाँ, मुस्कुराए ज़मीं
बादलों की हँसी गुनगुनाए कहीं
हँसती हैं तितलियाँ, मुस्कुराए ज़मीं
हँसती हैं तितलियाँ, मुस्कुराए ज़मीं
बादलों की हँसी गुनगुनाए कहीं

दिल की धड़कन चले वक्त की छाँव में
दिल की धड़कन चले वक्त की छाँव में
दर्द की मस्तियाँ नाँचती पाँव में

इस गली, उस गली
इस डगर, उस डगर
ऐ मेरे हमसफ़र
मैं चली, मैं चली
मैं चली, मैं चली

सारी दुनिया से मैं हो गई बेख़बर
साथ मेरे चले ज़िन्दगी का सफ़र
मैं चली, मैं चली
मैं चली, मैं चली

मेरी पायल में है बोल सब प्यार के
चूड़ियों में भी हैं लफ़्ज़ इकरार के
हो, मेरी पायल में है बोल सब प्यार के
चूड़ियों में भी हैं लफ़्ज़ इकरार के

मेरे होंठों पे हैं गीत इज़हार के
ख्वाब आँखों में हैं तेरे दीदार के
है यही तो मेरे प्यार की रहगुज़र
साथ मेरे चले ज़िन्दगी का सफ़र
मैं चली, मैं चली
मैं चली, मैं चली



Credits
Writer(s): Ibrahim Ashk, Sukhwinder Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link