Boondein

बूँदें
बूँदें जो गिरी हैं सुबहोशाम
नींदें
नींदें जो उड़ी हैं अब तमाम
अब इनकी क्या है खता
तूने ही भूला
उन राहों में मेरा नाम
बूँदें
बूँदें जो गिरी हैं सुबहोशाम
नींदें
नींदें जो उड़ी हैं अब तमाम
अब इनकी क्या है खता
तूने ही भूला
उन राहों में मेरा नाम
बूँदें
बूँदें

तेरे वो सारे वादे बिखरे यूँ पड़े हैं
तेरे वो सारे वादे बिखरे यूँ पड़े हैं
नग़मे आधे आधे बनके यूँ अड़े हैं
क्या कहूँ इन्हें ये बता
क्या कहूँ इन्हें ये बता
तूने ही भूला
उन राहों में मेरा नाम
बूँदें
बूँदें

मेरा तो घर का दरवाजा ये है खुला
मेरा तो घर का दरवाजा ये है खुला
तुझे अगर पुराना वही सफर मिला
आज भी है वही पता
आज भी है वही पता
तूने ही भूला
उन राहों में मेरा नाम
बूँदें
बूँदें जो गिरी हैं सुबहोशाम



Credits
Writer(s): Nihar Shembekar, Santanu Ghatak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link