Bol Do Mithe Bol Soneya

नाम ख़ुदा का ले ज़रा, सबक शुरू कर बिस्मिल्लाह

फूल कहो या चाँद सितारे, खेल खिलौने प्यारे-प्यारे
मिट्टी से बने हम सारे

बोल दो मीठे, hmm, hmm, hmm, hmm
बोल दो मीठे बोल, ਸੋਹਣੀਏ, ਹਾਏ
भेद दिलों के खोल, ਸੋਹਣੀਏ
अरे, बोल दो मीठे बोल, ਸੋਹਣੀਏ, ਹਾਏ
भेद दिलों के खोल, ਸੋਹਣੀਏ

हो, सोने का है मोल, ਸੋਹਣਿਆਂ
मिट्टी है अनमोल, ਸੋਹਣਿਆਂ
सोने का है मोल, ਸੋਹਣਿਆਂ, ਹਾਏ
मिट्टी है अनमोल, ਸੋਹਣਿਆਂ, हो

बोल दो मीठे बोल, ਸੋਹਣੀਏ
भेद दिलों के खोल, ਸੋਹਣੀਏ

जी करता है इस मिट्टी से अपने दिल सा मैं घड़ा बनाऊँ
जी करता है इस मिट्टी से अपने दिल सा मैं घड़ा बनाऊँ
मीठा चनाब का पानी उमसे भर लाऊँ, तेरी प्यास बुझाऊँ, परदेसिया

ਬੈਠ ਤੂੰ ਮੇਰੇ ਕੋਲ, ਸੋਹਣੀਏ, ਹਾਏ
ਬੈਠ ਤੂੰ ਮੇਰੇ ਕੋਲ, ਸੋਹਣੀਏ

ओ, बोल दो मीठे बोल, ਸੋਹਣਿਆਂ
भेद दिलों के खोल, ਸੋਹਣਿਆਂ

जी करता है इस मिट्टी से तेरे जैसा बुत एक बनाऊँ
जी करता है इस मिट्टी से तेरे जैसा बुत एक बनाऊँ
सजदे उसको कर-कर के मैं आज मुसलमाँ से क़ाफ़िर हो जाऊँ
अरे, ਸੋਹਣੀਏ

तौबा कर तौबा
मुँह से क़ुफ़्र ना बोल, ਸੋਹਣਿਆਂ, ਹਾਏ
मुँह से क़ुफ़्र ना बोल ਸੋਹਣਿਆਂ

ओ, बोल दो मीठे बोल, ਸੋਹਣਿਆ
भेद दिलों के खोल, ਸੋਹਣਿਆ

जी करता है इस मिट्टी से तेरे लिए मैं घर एक बनाऊँ
जी करता है इस मिट्टी से तेरे लिए मैं घर एक बनाऊँ
ओ, इस दुनिया से दूर कहीं तुझको ले जाऊँ
देख सके तुझको, ना कोई छू सके

चल फिर मिट्टी घोल ਸੋਹਣਿਆਂ, ਹਾਏ
चल फिर मिट्टी घोल ਸੋਹਣਿਆਂ

अरे, बोल दो मीठे बोल, ਸੋਹਣੀਏ, ਹਾਏ
भेद दिलों के खोल, ਸੋਹਣੀਏ
ओ, सोने का है मोल, ਸੋਹਣਿਆਂ, ਹਾਏ
मिट्टी है अनमोल, ਸੋਹਣਿਆਂ

सोने का है मोल, ਸੋਹਣਿਆਂ, ਹਾਏ
मिट्टी है अनमोल, ਸੋਹਣਿਆਂ



Credits
Writer(s): Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link