Chand Sa Lalla

आए-हाए, मुबारक हो, मुबारक हो
हाए, लड़का हुआ है
हाए, चाँद सा लल्ला घर आया है
ਹਾਏ, ਮੈਂ ਵਾਰੀ ਜਾਵਾਂ

आसमाँ से उतर कर क़मर आ गया
(आसमाँ से उतर कर क़मर आ गया)
चाँद सा लल्ला, माँ, तेरे घर आ गया
(चाँद सा लल्ला, माँ, तेरे घर आ गया)

Ayy, आसमाँ से उतर कर क़मर आ गया
(आसमाँ से उतर कर क़मर आ गया)
चाँद सा लल्ला, माँ, तेरे घर आ गया
(चाँद सा लल्ला, माँ, तेरे घर आ गया)

अब मसर्रत की बाजेंगी शहनाइयाँ
(अब मसर्रत की बाजेंगी शहनाइयाँ)
और फूलों से महकेंगी अंगनाइयाँ
(और फूलों से महकेंगी अंगनाइयाँ)

तेरी नज़रों का...
Ayy, जमीला, ज़रा जम के हिला

तेरी नज़रों का नूर-ए-नज़र आ गया
चाँद सा लल्ला, माँ, ayy, तेरे घर आ गया
(चाँद सा लल्ला, माँ, तेरे घर आ गया)

हाए, तुमको हमारी उमर लग जाए
तुमको हमारी उमर लग जाए
माँ, हुस्न के तेरे ये अक्स हैं गहरे
बाप और बेटे के एक जैसे चेहरे

मुन्ने के अब्बा (आए-हाए)
तुम कहाँ थे अब तक? (आए-हाए)
छोड़ेंगे ना तुमको (आए-हाए)
कुछ मिले ना जब तक (आए-हाए)

मुन्ने की अम्मा (आए-हाए)
शौहर को बोलो (आए-हाए)
कुछ गाँठ रुपयों की (आए-हाए)
जल्दी से खोलो (आए-हाए)

मुन्ने के अब्बा से...
मुन्ने के अब्बा से ऐसे ना बोलो (आए-हाए)
सब घेर लो मिलकर (आए-हाए)
अरे, जेब टटोलो (आए-हाए)

अरे, नाच-नाच के अपना निकल गया juice
(अरे, नाच-नाच के अपना निकल गया juice)
अरे, मुन्ने, तेरा अब्बा बड़ा ही कंजूस
(अरे, मुन्ने, तेरा अब्बा बड़ा ही कंजूस)

बीच वालों का...
Ayy, माटी मिली, ज़रा उछाल

बीच वालों का देखो जुलूस आ गया
(बीच वालों का देखो जुलूस आ गया)
चाँद सा लल्ला, माँ, तेरे घर आ गया
(चाँद सा लल्ला, माँ, तेरे घर आ गया)

आसमाँ से उतर कर क़मर आ गया
(आसमाँ से उतर कर क़मर आ गया)
चाँद सा लल्ला, माँ, तेरे घर आ गया
(चाँद सा लल्ला, माँ, तेरे घर आ गया)

(चाँद सा लल्ला, माँ, तेरे घर आ गया)
(चाँद सा लल्ला, माँ, तेरे घर आ गया)



Credits
Writer(s): Jatin Pandit, Majrooh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link