Kya Hua Ek Baat Par

क्या हुआ, एक बात पर बरसों का याराना गया?
इस बहाने दोस्तों का प्यार पहचाना गया
क्या हुआ? क्या हुआ?
क्या हुआ, एक बात पर बरसों का याराना गया?

क्या सुनाएँ, हम किसी को प्यार की ये दास्ताँ!
क्या सुनाएँ, हम किसी को प्यार की ये दास्ताँ! प्यार की ये दास्ताँ
जान जाने को है बाकी, दिल तो दीवाना गया
क्या हुआ, एक बात पर बरसों का याराना गया?

उनका उनके ग़म का, ए दिल, अब करें अफ़सोस क्या?
उनका उनके ग़म का, ए दिल, अब करें अफ़सोस क्या?
अब करें अफ़सोस क्या?

जिसको आना था वो आया, जिसको जाना गया
क्या हुआ, एक बात पर बरसों का याराना गया?

उनसे मिलने की इजाज़त एक बस हमको नहीं
हो, उनसे मिलने की इजाज़त एक बस हमको नहीं, एक बस हमको नहीं
उनसे मिलने उनके घर हर अपना-बेगाना गया

हो, क्या हुआ, एक बात पर बरसों का याराना गया?
इस बहाने दोस्तों का प्यार पहचाना गया
क्या हुआ? क्या हुआ?
क्या हुआ, एक बात पर बरसों का याराना गया?



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, R. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link