Lafze Bayaan

कर दो ज़रा लफ़्ज-ए-बयां
जो सुनना चाहे मेरा मन
कर दो ज़रा लफ़्ज-ए-बयां
जो सुनना चाहे मेरा मन

हो, मैं जिस्म हूँ, तू है मेरी रूह
मैं जिस्म हूँ, तू है मेरी रूह
ਤੁਝੇ ਹੋਰ ਕੀ ਖੁਸ਼ਾਮਦ ਮੈਂ ਦੂੰ
ओ हो हो हो, कर दो ज़रा लफ़्ज़े बयां
जो सुनना चाहे मेरा मन

लिख दो ज़रा हर्फ़ नया पन्नों पे दिल के सनम
मैं खुश्क ज़मीन, बादल है तू
मैं खुश्क ज़मीन, बादल है तू
मुझपे बरस जा, इजाज़त मैं दूँ
हां, कर दो ज़रा लफ़्ज़े बयां
जो सुनना चाहे मेरा मन

कह दो ज़रा ये जिश्म-ओ-जान
कर दोगे मुझपे नज़र
मेरे इश्क़ की इंतेहा है तू
मेरे इश्क़ की इंतेहा है तू
बाक़ी मैं तब तक जब तक है तू
हा हा हा, कर दो ज़रा, हे, मेरा मन



Credits
Writer(s): Amzhad Nazakai Khan, Shadab Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link