Dil Yeh Khamakha

तुम, मेरे हो तुम, दिल से कहो
तुम साथ मेरे हर पल रहो

तुम, मेरे हो तुम, दिल से कहो
तुम साथ मेरे हर पल रहो
चाहूँ, मैं ये चाहूँ
चाहो मुझ को तुम ज़रा

दिल ये खामखाह नहीं धड़का
है असर ये तेरी नज़रों का
दिल ये खामखाह नहीं धड़का
है असर ये तेरी नज़रों का

दिल ये खामखाह नहीं धड़का
है असर ये तेरी नज़रों का
दिल ये खामखाह नहीं धड़का
है असर ये तेरी नज़रों का

राहों में तुम जो मिले
लम्हे हैं रुके-रुके तुझ पे ही
तुझ पे है मेरी नज़र
तेरी भी नज़र पड़े मुझ पे ही

तुम से मिलके मिली
साँस लेने की वजह

दिल ये खामखाह नहीं धड़का
है असर ये तेरी नज़रों का
दिल ये खामखाह नहीं धड़का
है असर ये तेरी नज़रों का

दिल ये खामखाह नहीं धड़का
है असर ये तेरी नज़रों का
दिल ये खामखाह नहीं धड़का
है असर ये तेरी नज़रों का



Credits
Writer(s): Vivek Kar, Rakesh Kumar Pal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link