Nanhi Si Gudiya

नन्हीं सी गुड़ियाँ, प्यारी मेरी गुड़ियाँ
पलकों से पूछो ज़रा
छोटा सा, प्यारा सा, नन्हा सा सपना
खोया कहाँ है मेरा

बादलों की गलियों में
परियों के महलों में (महलों में)

चंदा, सितारों से, परियों से पूछो
सपना मिला क्या मेरा
जो ना मिले तो फिर भी कहीं वो
आपा से पुछो ज़रा

पापा तो magic है
पापा की ये trick है (ये trick है)

पलकों को मुँदो, आँखों मीचो
सपना मिलेगा वहाँ
मैंने छुपाया था तुमसे बचा के
तकिये के नीचे यहाँ

छोटी सी पुड़िया में
नित्या के सिरहाने



Credits
Writer(s): Harish Moyal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link