Paisa (From "Super 30")

तेरी ज़िंदगी को ज़िंदगी बनाने आया पैसा
बेरंगीं दुनिया को रंगीं बनाने आया पैसा
अँधेरे कमरों में बत्ती जलाने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे करके दिखाने आया पैसा

दिन तेरे भी जीने का आया है
जो चाहा था तूने वो पाया है
सब पैसों की लीला है, माया है
पतझड़ का भी मौसम लागे सावन जैसा

ज़िंदगी को ज़िंदगी बनाने आया पैसा
बेरंगीं दुनिया को रंगीं बनाने आया पैसा
अँधेरे कमरों में बत्ती जलाने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे करके दिखाने आया पैसा

जो तेरे शौक़ हैं, शौक़ से आज पूरे कर ले सभी
बाक़ी ना रह जाए कुछ कसर
आगे का तेरा लम्बा है सफ़र
यहाँ से नहीं देखेगा तू पीछे मुड़के कभी

जो कभी बिन पढ़े, फाड़के फेंकता था अर्ज़ी तेरी
ज़माना बदला है वो, brother
करेगा अबसे तेरी क़दर
पूरी ना सही, आधी तो मनेगा मर्ज़ी तेरी

ग़म तेरे तू पीछे छोड़ आया है
और मुस्कुराना तुझे आया है
सब पैसों की लीला है, माया है
१२ को भी देखो लागे ५२ जैसा

तेरे जीवन के चक्के घुमाने आया पैसा
तेरी बेकारी के छक्के छुड़ाने आया पैसा
अँधेरे कमरों में बत्ती जलने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे करके दिखाने आया पैसा



Credits
Writer(s): Amitabh Bhattacharya, Atul Gogavale, Ajay Gogavale
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link