Kisi Se Pyar Ho Jaye

ज़रा-ज़रा नींद भी अजनबी सी हो गई
ज़रा-ज़रा चैन से दुश्मनी सी हो गई
तुम मिले, खो गया है खुद का ही पता
क्या करूँ, क्या नहीं? कुछ बस में ना रहा
समझूँ कैसे कोई समझाए

दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए

हो, ऊँची-ऊँची दीवारों सी इस दुनिया की रस्में
ना कुछ तेरे बस में जानाँ, ना कुछ मेरे बस में

तुम मिले, खो गया है खुद का ही पता
क्या करूँ, क्या नहीं? कुछ बस में ना रहा
समझूँ कैसे कोई समझाए

दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए

जैसे परबत पे घटा झुकती, जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चेहरे पे निगाह रुकती है
रोक नहीं सकती नज़रों को दुनिया भर की क़समें

तुम मिले, खो गया है खुद का ही पता
क्या करूँ, क्या नहीं? कुछ बस में ना रहा
समझूँ कैसे कोई समझाए

दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए
किसी से प्यार हो जाए, किसी से प्यार हो जाए



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rajesh Roshan, Rakesh Kumar Pal, Roshin Balu, Gourov Dasgupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link