Baba Ji

Hmm, बाबा जी
Mmm, बाबा जी
बम, बम, बम भोले, डम डमा डम डोले
ਭੰਗ ਤੇਰੀ ਚੜ੍ਹੇ ਜਦ ਹੌਲੇ-ਹੌਲੇ
गौरे कैलाश में, भोले की तलाश में
भंग की ये आस में हम आए

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
जय भोले, जय भोले बाबा
मैं नहीं तेरे जग का भूखा, भंग का हूँ प्यासा
जय भोले, जय भोले बाबा
मैं नहीं तेरे जग का भूखा, भंग का हूँ प्यासा

लोग मुझको कहते हैं, "भंगी"
लोग मुझको कहते हैं, "भंगी"
ये कोई ना कहता कि शिव का हूँ संगी
जय भोले, जय भोले बाबा
किस्मत का खोल दरवाजा
जय भोले, जय भोले, जय भोले बाबा
किस्मत का खोल दरवाजा

भक्त तेरा कब से है प्यासा
भक्त तेरा कब से है प्यासा
पूरी इसकी कर दे तू आशा (Wanshi)
भंग की ये आस में हम आए

डमरू की आवाज में, डम-डम के साज में
झूम रहे, नाच रहे सारे
जी-भर के नाच ले, कल क्या हो, क्या पता
भाड़ में दे दुनिया को तू जाने

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय



Credits
Writer(s): Hansraj Raghuwanshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link