Benaam Sa Ye Dard

बेनाम-सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
बेनाम-सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता

सब कुछ तो है क्या ढूँढ़ती रहती हैं निगाहें
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यों नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता

वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहां में
जो दूर है वो दिल से उतर क्यों नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
बेनाम-सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता



Credits
Writer(s): Nida Fazli, Lalit Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link