Khushbuyein

तस्वीर ही ना देखी हो जिसकी
नज़ारा है पलक भर ये
चार-दिवारी है ख़ाबों की
एक साँस और महक भर ले

आसमानी ख़िड़कियाँ, बादलों की सीढ़ियाँ
किसी मंज़िल से परियाँ छिड़क रही है क्या?

ख़ुशबुएँ, ख़ुशबुएँ, ख़ुशबुएँ, ख़ुशबुएँ
सुकूँ है, जुनूँ है, कमाल, बेमिसाल है ये ख़ुशबुएँ, ख़ुशबुएँ

ये आँख-मिचोली सपनों की सारी
छुपते हैं ढूँढ लिया, अब मेरी बारी
ये महल रंगों का, फूलों की क्यारी
तक-तक ना थकती हैं आँखें हमारी

छूकर यूँ मस्ती में भागे वो, आगे मैं
हाथ ना धोके ही पीछे पड़ गया रे
सपनों के बक्से हैं, रख लूँ अलग से मैं
खोलूँगा कभी अकेला जो पड़ गया रे

आसमानी ख़िड़कियाँ, बादलों की सीढ़ियाँ
मुझे राह दिखाती परियाँ, पुकारती है, आ

ख़ुशबुएँ, ख़ुशबुएँ, ख़ुशबुएँ, ख़ुशबुएँ
सुकूँ है, जुनूँ है, कमाल, बेमिसाल है ये ख़ुशबुएँ, ख़ुशबुएँ

ये मंज़िल कैसा सफ़र से पहले?
ये क्या जादू हुआ मंतर से पहले?
एकटक देखूँ, हर रंग पहचान लूँ
तस्वीर खींच तो लूँ, नज़र से पहले

आसमानी ख़िड़कियाँ, बादलों की सीढ़ियाँ
किसी मंज़िल से परियाँ छिड़क रही है क्या?

ख़ुशबुएँ, ख़ुशबुएँ
सुकूँ है, जुनूँ है, कमाल, बेमिसाल है ये ख़ुशबुएँ, ख़ुशबुएँ



Credits
Writer(s): Ehsaan Noorani, Aloyius Peter Mendonsa, Protiqe Mojoomdar, Shankar Mahadevan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link