Dhuaan

ना रहा कहीं यादों का कारवाँ
बिक चुका यूँ ही होने का हर निशाँ
क्यूँ भूली इन्हें ज़मीं? क्यूँ भूला ये आसमाँ?
ना जाने ये खो गए कहाँ

रंग ख़ाबों के जिनके खून से रंगे
रास्ते नए जुनून से बने
क्यूँ भूली इन्हें ज़मीं? क्यूँ भूला ये आसमाँ?
ना जाने ये खो गए कहाँ

सितारे भी जिनको ना दे सके पनाह
कहानी ये उनकी जिन्हें भूले दो जहाँ
हमने कर दिया जिन्हें धुआँ

माँगना नहीं, बस देना है जिनकी ज़ुबाँ
लूटकर जिन्हें हमने बाँधा है ये समाँ
जो भूली इन्हें ज़मीं, जो भूला ये आसमाँ
ना कहलाएँगे हम इंसाँ

सितारे भी जिनको ना दे सके पनाह
कहानी ये उनकी जिन्हें भूले दो जहाँ
हमने कर दिया जिन्हें धुआँ

सितारे भी जिनको ना दे सके पनाह
कहानी ये उनकी जिन्हें भूले दो जहाँ
हमने कर दिया जिन्हें धुआँ
क्यूँ हमने कर दिया उन्हें धुआँ? (धुआँ)
क्यूँ हमने कर दिया...



Credits
Writer(s): Ehsaan Noorani, Shankar Mahadevan, Loy Mendonsa, Niranjan Iyengar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link