Haan Bhai

नाम 47 है

घर की सुनु या सुनु मैं दोस्तों
ये दो दो भसौड़ी है (दो दो भसौड़ी है)
बाप बोला घर बैठ हिलना नहीं
पर मोमोस ज़रूरी है
लाल वाली चार्टनी लेफ्ट वाली बढ़िया थी
राइट वाली पैट गयी आगे से धयान देंगे
हांड़ेंगे गलियों में बाइक पे बिठा के 3 मानेंगे थोड़ी
ठुल्ले ने रोका तोह अंकल जी सॉरी (सॉरी), आगे से धयान देंगे
प्यार से बोलेगा अंकल भी जान देंगे, बन्दे हम सीधे
मज़ा तोह आता है, रोल नहीं होता, चखने से पहले ही खोल दी बोतल
सब की है बातें अलग, चिराँते अलग
पीते है कम और गिरते अलग

हक़ का सतक नहीं तोह हम भी हिला दे हलक
बेक़द्री, बेक़द्री, पैसे की बेकद्री, टाइम की बेकद्री
जब से हम छोटे थे तब से ही ट्यूशन के पैसे से खेला है ताकें 3
सारे बराबर है भाई, सारे बराबर है
हमसे नहीं छोटा, बड़ा नहीं कोई
पर अगला बनेगा जो जयदा तेज़ तोह तेरे भाई से बड़ा नहीं हरामी कोई

हाँ भाई, आरहा है क्या?
हाँ भाई, कहाँ रह गया?
हाँ भाई, बहार है क्या?
अबे आना है तोह आ साले घर भी जाना है मुझे
हाँ भाई, आरहा है क्या?
हाँ भाई, कहाँ रह गया?
हाँ भाई, बहार है क्या?
आना है तोह आ साले मम्मी बुला रही

ज़बान तेरे भाई की है कैंची, (कैंची)
तोड़ तेरे भाई का कुछ है नहीं
कलोल करने हमेशा रेडी
क्यूंकि चाहता हूँ मैं भी करूँ कुछ क्रेजी
बेटा ये है दिल्ली, यहाँ पे चलेगी तेरी एक नई
न चलेगी तेरी शैखी

करे फालतू जो ड्रामे निकलेगी तेरी हेकड़ी
लपेटे तुझे मामे तोह कटेगी तेरी जेब भी
और थप्पड़ अलग कैदी
बातचीत रखदी जो पिछले 2 गांव में
तोह लड़के पूछे कैसे किया भैय्या
म्हणत होती न ही इनसे
ये पार्को में जाके बंदियों के साथ करे चैयन चैयन
दुसरो का चीन के खाते जैसे स्टैनले का डब्बा

हर एक बात पे देते ये साले फॅमिली का ठांसा
पहले खुद मांग एडवाइस फिर देदो तोह ये देखे
जैसे मैंने सर पे हो पहन लिया कच्चा
इग्नोर इनकी बातें, जैसे पड़ोस वाली आतियो के ताने
आता खुद नई कुछ और चलते ये मुझे समझने
मेरे से उधारी लेके साले मुझे तलकाते
मुझे चमकते? पर भाई भी रखे तेरा मोटा हिसाब
तू ग़ायब जैसे हच का छोटा रिचार्ज
लाइन करलो फिर ही होता रिकॉर्ड
फोट्टी भैया, रिबेल, हुज़ूर भी साथ

हाँ भाई, आरहा है क्या
हाँ भाई, कहाँ रह गया?
हाँ भाई, बहार है क्या?
अबे आना है तोह आ साले घर भी जाना है मुझे
हाँ भाई, आरहा है क्या
हाँ भाई, कहाँ रह गया?
हाँ भाई, बहार है क्या?
आना है तोह आ साले मम्मी बुला रही

वो अब भी हबीबी बोल के जाती है दूर से
वो छोड़ के चली जाती चीजें मेरे घर पे जान बुझ के
हम काफी खुश काफी ठीक ठाक
मेरे लड़के जानते चक्खणा
ये सड़के दिल्ली की दीखती करतब
हम मज़े है लूट'ते
इन गलियों की आग में कूद
सब होना चाहते यहाँ मसहूर

अगले दिन पापै तोह पलेंगे
पर करवाने उससे बाल मैरून
आज साल भर की आमदनी लगा कर
स्टाइल मारे सैंट्रो को भगा कर
तोह फिर नाच ये शहर तोह हर पल है नाराज़
तू शाना तोह हम पे भी है जवाब
है कानो पे बास वाला हैडफ़ोन
नहीं सुनता क्या सोचता समाज
जाने दो आँखें काफी तुझे खाने को
नया दिन मुझे होश में आने दो
खाली रोड गाडी 100 थापने दो

हाँ भाई, आरहा है क्या
हाँ भाई, कहाँ रह गया?
हाँ भाई, बहार है क्या?
अबे आना है तोह आ साले घर भी जाना है मुझे
हाँ भाई, आरहा है क्या
हाँ भाई, कहाँ रह गया?
हाँ भाई, बहार है क्या?
आना है तोह आ साले मम्मी बुला रही



Credits
Writer(s): Ankit Gudwani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link