Kabhi To Nazar Milao

कभी तो नज़र मिलाओ
कभी तो करीब आओ
कभी तो नज़र मिलाओ
कभी तो करीब आओ
जो नहीं कहा है
कभी तो समझ भी जाओ
हम भी तो है तुम्हारे
दीवाने हो दीवाने
हम भी तो है तुम्हारे
दीवाने हो दीवाने

कभी तो नज़र मिलाओ
कभी तो करीब आओ
कभी तो नज़र मिलाओ
कभी तो करीब आओ
जो नहीं कहा है
कभी तो समझ भी जाओ
हम भी तो है तुम्हारे
दीवाने हो दीवाने
हम भी तो है तुम्हारे
दीवाने हो दीवाने

हमने तुमको देखते ही दिल दिया
तुम भी सोचो
तुमने हमसे क्या किया
हमने तुमको देखते ही दिल दिया
तुम भी सोचो
तुमने हमसे क्या किया
तुमने क्या किया
क्या किया
मेरा दिल न तोड़ो
कभी दिल से दिल मिला लो
हम भी तो है तुम्हारे
दीवाने हो दीवाने
हम भी तो है तुम्हारे
दीवाने हो दीवाने

कभी तो नज़र मिलाओ
कभी तो करीब आओ
कभी तो नज़र मिलाओ
कभी तो करीब आओ
जो नहीं कहा है
कभी तो समझ भी जाओ

हम भी तो है तुम्हारे
दीवाने हो दीवाने
हम भी तो है तुम्हारे
दीवाने हो दीवाने

दिल यह चाहे
तेरी जुल्फें चूम लूँ
सोचता हूँ
और तुमसे क्या कहूं
दिल यह चाहे
तेरी जुल्फें चूम लूँ
सोचता हूँ
और तुमसे क्या कहूं
तुमसे क्या कहूं
क्या कहूं

कोई फैसला दो
कभी तो गले लगाओ
हम भी तो है तुम्हारे
दीवाने हो दीवाने
हम भी तो है तुम्हारे
दीवाने हो दीवाने

कभी तो नज़र मिलाओ
कभी तो करीब आओ
कभी तो नज़र मिलाओ
कभी तो करीब आओ
जो नहीं कहा है
कभी तो समझ भी जाओ
हम भी तो है तुम्हारे
दीवाने हो दीवाने
हम भी तो है तुम्हारे(तुम्हारे...)
दीवाने हो दीवाने(दीवाने...)
हम भी तो है तुम्हारे(दीवाने...)
दीवाने हो दीवाने
हम भी तो है तुम्हारे(दीवाने...)
दीवाने हो दीवाने(दीवाने...)
हम भी तो है तुम्हारे(तुम्हारे...)
दीवाने हो दीवाने(दीवाने...)
दीवाने... (हम भी तो है तुम्हारे)
दीवाने... (दीवाने हो दीवाने)
हम भी तो है तुम्हारे(हम भी तो है तुम्हारे)
दीवाने हो दीवाने(दीवाने हो दीवाने)



Credits
Writer(s): Sami Adnan Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link