Muskurati Hai Ghata Gungunati Hai Hawa

मुस्कुराती है घटा, गुनगुनाती है हवा
आओ दूर चलें, हो, आओ दूर चलें
(मुस्कुराती है घटा, गुनगुनाती है हवा)
(आओ दूर चलें, ओ, आओ दूर चलें)
मुस्कुराती है घटा, गुनगुनाती है हवा
आओ दूर चलें

ओ, कहीं कोयल का शोर
कहीं नाच रहे मोर
मोरे मन में उठी है हिलोर
ओ, मोरे मन में उठी है हिलोर

(हम को जाना है वहाँ, नई दुनिया है जहाँ)
(आओ दूर चलें, हो, आओ दूर चलें)

ओ, बोले...
बोले बाँहों में पपीहा "पिया-पिया..."
(बोले, बोले, बोले)
बोले बाँहों में पपीहा "पिया-पिया
डोले है मोरा जिया, जादू किया"
डोले है मोरा जिया, जादू किया

(प्यारा-प्यारा है समाँ, दिन ये कैसा खुशनुमा)
(आओ दूर चलें, ओ, आओ दूर चलें)
(मुस्कुराती है घटा, गुनगुनाती है हवा)
(आओ दूर चलें)

ओ-ओ, आई-आई है बहार
आई-आई है बहार
आई-आई है बहार, कली-कली पे निखार
डाली-डाली ने किया है सिंगार
ओ, डाली-डाली ने किया है सिंगार

("तेरी मंज़िल है कहाँ?" हम से कहता आसमाँ)
(आओ दूर चलें, हो, आओ दूर चलें)
(मुस्कुराती है घटा, गुनगुनाती है हवा)
(आओ दूर चलें, हो, आओ दूर चलें)
(हो, आओ दूर चलें)



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link