Oh Jane Jana Idhar To Aana

ओ, जान-ए-जाना, इधर तो आ ना
ओ, जान-ए-जाना, इधर तो आ ना
मज़ा जो घर में कहाँ hotel में
नशा है झूठा बंद बोतल में

दिखा दूँ दुनिया के सारे नज़ारे
ज़रा तू मुझ से नज़र तो मिला
ओ, जान-ए-जाना, इधर तो आ ना
ओ, जान-ए-जाना, इधर तो आ ना

मज़ा जो घर में कहाँ hotel में
नशा है झूठा बंद बोतल में
दिखा दूँ दुनिया के सारे नज़ारे
ज़रा तू मुझ से नज़र तो मिला
ओ, जान-ए-जाना, इधर तो आ ना

बोलती हैं ये गुलाबी रातें
आ, मुझे बता तू दिल की बातें
ना दूर जा ऐसे, तू पास आ मेरे
पूरे करूँगी मैं अरमान सब तेरे

तुझे नाच के दिखला दूँ
आ, मैं तुझे बहला दूँ
तुझे नाच के दिखला दूँ
आ, मैं तुझे बहला दूँ

फिर आएँगी महकी बहारें
दिल की गलियों में कलियाँ खिला
ओ, जान-ए-जाना, इधर तो आ ना
ओ, जान-ए-जाना, इधर तो आ ना

आज ना रुकूँगी मैं दीवानी
अरे, रोक लूँगी मैं तुझे दिल जानी
मैं प्यार से तेरा हर ज़ख़्म भर दूँगी
मैं हर ख़ुशी अपनी तेरे नाम कर दूँगी

तेरे ग़म सभी भुला दूँ
बेचैनियाँ मिटा दूँ
तेरे ग़म सभी भुला दूँ
बेचैनियाँ मिटा दूँ

तेरे क़दमों में उम्र बिता दूँ
मेरी ज़ुल्फ़ों के साए में तो आ
ओ, जान-ए-जाना, इधर तो आ ना
ओ, जान-ए-जाना, इधर तो आ ना

मज़ा जो घर में कहाँ hotel में
नशा है झूठा बंद बोतल में
दिखा दूँ दुनिया के सारे नज़ारे
ज़रा तू मुझ से नज़र तो मिला

ओ, जान-ए-जाना, इधर तो आ ना
ओ, जान-ए-जाना, इधर तो आ ना, आ ना



Credits
Writer(s): Milind Chitragupt, Anand Chitragupt, N/a Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link