Zahreela Gussa

ज़हरीला गुस्सा है और मीठी तेरी मुस्कान है

हाय, ज़हरीला गुस्सा है और मीठी तेरी मुस्कान है
रूठ जाने से मुश्किल में मेरी जान है

इस दिल के १०० टुकड़े
हर टुकड़े पे तेरा नाम

ज़हरीला गुस्सा है और मीठी तेरी मुस्कान है
रूठ जाने से मुश्किल में मेरी जान है

सारी ख़ुदाई रूठ जाती है
जब यार कोई रूठ जाता है

हो, सारी ख़ुदाई रूठ जाती है
जब यार कोई रूठ जाता है
आता है तुमको प्यार पे गुस्सा
हो, आता है तुमको प्यार पे गुस्सा
हमको गुस्से पे प्यार आता है

ज़हरीला गुस्सा है और मीठी तेरी मुस्कान है
रूठ जाने से मुश्किल में मेरी जान है

इस दिल के १०० टुकड़े
हर टुकड़े पे तेरा नाम

ज़हरीला गुस्सा है और मीठी तेरी मुस्कान है
रूठ जाने से मुश्किल में मेरी जान है

चाहने वालों को सताते हो
हर पल मेरा दिल जलाते हो

हो, चाहने वालों को सताते हो
हर पल मेरा दिल जलाते हो
जानती हो तुम, आशिक़ है हम
हो, जानती हो तुम, आशिक़ है हम
क़यामत इसीलिए उठाते हो

हाय, ज़हरीला गुस्सा है और मीठी तेरी मुस्कान है
ज़हरीला गुस्सा है और मीठी तेरी मुस्कान है
रूठ जाने से मुश्किल में मेरी जान है

इस दिल के १०० टुकड़े
हर टुकड़े पे तेरा नाम

ज़हरीला गुस्सा है और मीठी तेरी मुस्कान है
रूठ जाने से मुश्किल में मेरी जान है



Credits
Writer(s): Sandeep Chowta, Taabish Romani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link