Rishta Tera Rishta Mera(Part 1)

तुम ना होते तो एक भी क़दम मैं तो चलता नहीं
तुम से ही मिली है मुझे आज एक नई ज़िंदगी
सच मैं कहता हूँ, इस जहाँ में है तुम सा कोई नहीं
एक पल के लिए तुम्हारे बिन मुझको जीना नहीं

हो मेरी जान तुम, पापा
मेरे भगवान तुम, पापा



Credits
Writer(s): Abbas Katka
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link