Zindagi Ka Yeh Ehsaan Hai

ज़िंदगी का ये एहसान है
प्यार हम पर मेहरबान है

ज़िंदगी का ये एहसान है
प्यार हम पर मेहरबान है
ज़िंदगी का ये एहसान है
प्यार हम पर मेहरबान है

मिल गया तेरा हाथ
उम्र-भर साथ-साथ
मिल गया तेरा हाथ
उम्र-भर साथ-साथ

दिल में जीने का अरमान है
प्यार हम पर मेहरबान है
ज़िंदगी का ये एहसान है
प्यार हम पर मेहरबान है

आ गया कोई जीवन में चाहत लिए
कोई चाहे हमें, और क्या चाहिए?
आ गया कोई जीवन में चाहत लिए
कोई चाहे हमें, और क्या चाहिए?

उनका जीना सफ़ल
उनका मरना सफ़ल
यार ही जिनका ईमान है
प्यार हम पर मेहरबान है

आज लब पर जो मुस्कान है
कल के अश्क़ों से अनजान है
आज लब पर जो मुस्कान है
कल के अश्क़ों से अनजान है

ये ना भूलो सनम, हर ख़ुशी में है ग़म
ये ना भूलो सनम, हर ख़ुशी में है ग़म
हर किनारे पे तूफ़ान हैं

कल के अश्क़ों से अनजान है
आज लब पर जो मुस्कान है
कल के अश्क़ों से अनजान है

किस का रहता है कब कोई होके यहाँ
आदमी ख़ुद को देता हैं धोखें यहाँ
किस का रहता है कब कोई होके यहाँ
आदमी ख़ुद को देता हैं धोखें यहाँ

सब से करके जफ़ा
ढूँढता है वफ़ा
कितना नादान इंसान है

कल के अश्क़ों से अनजान है
ज़िंदगी का ये एहसान है
प्यार हम पर मेहरबान है

प्यार हो 'गर दिखावा, दिखावा सही
ख़ूबसूरत तो है ये, छलावा सही
प्यार हो 'गर दिखावा, दिखावा सही
ख़ूबसूरत तो है ये, छलावा सही

आज जैसा भी हो
इस को स्वीकार लो
कल पे क्यों आज हैरान है?

प्यार हम पर मेहरबान है
ज़िंदगी का ये एहसान है
प्यार हम पर मेहरबान है



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link