Tenu Na Bol Pawaan

मांगा ऐ ही दुआवां मैं
चन्ना तू मैनू मिल जा
तेनु न बोल पावां मैं
तू आपे ही समझ जा
मांगा ऐ ही दुआवां मैं
चन्ना तू मैनू मिल जा
तेनु न बोल पावां मैं
तू आपे ही समझ जा

सामने बैठ जा तकता जाऊं
अंखियों में तेरी गुम हो जाऊं
मुझे ढूंढें न फिर कोई

मांगा ऐ ही दुआवां मैं
चन्ना तू मैनू मिल जा
तेनु न बोल पावां मैं
तू आपे ही समझ जा

तू जो मेरे साथ चले न
मंज़िल मेरी सब खो जाए

इक पल तू जो नज़र न आये
दिल मेरा हाय घबराए
जीना नहीं बिन तेरे सुन तू
मेरा तो हासिल बस तू ही तू
बिन तेरे न मेरा कोई...

मांगा ऐ ही दुआवां मैं
चन्ना तू मैनू मिल जा
तेनु न बोल पावां मैं
तू आपे ही समझ जा

तू गुज़रे जिन राहों से माही
अपने दो नैनो को बिछाऊ
देख न लूं मैं जब तक तुझको
लौट के अपने दर न जाऊं

शामिल हो जा मुझमें यूँ तू
अक्स जो देखूं मुझमें दिखे तू
मैं रांझा हीर तू मेरी हुई

मांगा ऐ ही दुआवां मैं
चन्ना तू मैनू मिल जा
तेनु न बोल पावां मैं
तू आपे ही समझ जा
मांगा ऐ ही दुआवां मैं
चन्ना तू मैनू मिल जा



Credits
Writer(s): Nadeem Khan, Amzhad Khan, Rohit Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link