Dil Jaaniye (From "Pehlwaan")

दिल जानिये, सुन सोनिये
नैनों को मिलने दे
दिल जानिये, सुन सोनिये
साँसों को घुलने दे

(दिल ये गुस्ताख़ लगे है)
(धड़कन बेताब लगे है)
(जाने अब हो जायेगा क्या?)

दिल जानिये (दिल जानिये)
सुन सोनिये (सुन सोनिये)
नैनों को (नैनों को)
मिलने दे (मिलने दे)

तुझसे मै मिला हूं जबसे मुझे एक सूकूं सा लागे
सोचा ही नहीं था मैंने कुछ ऐसे बंधेंगे धागे
मेरे दिल मै मची हलचल तुझे देख के
तेरी पलकों को पलकों से है छूना मुझे
तू सामने हो जो मेरे खुदको भूला दूं मै

दिल जानिये (दिल जानिये)
सुन सोनिये (सुन सोनिये)
नैनों को (नैनों को)
मिलने दे (मिलने दे)

थम गया है ये वक्त भी जो तुझे देख के
डूब ने दे तेरे नशे मै मुझे अब तो खुद को खों के
चाहतों की होने लगी है ऐसी बारिशे
ये जो होले-होले जादू तेरा छाया है
मेरा भोलाभाला दिल तुजपे आया है
ओ माहिये, ओ सोनिये, आजा बाहों मै

दिल जानिये (दिल जानिये)
सुन सोनिये (सुन सोनिये)
नैनों को (नैनों को)
मिलने दे (मिलने दे)



Credits
Writer(s): Arjun Janya, Astha Jagiasi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link