Aankhon Se Tune Ye (Cover Version)

आँखों से तूने ये क्या कह दिया?
दिल ये दीवाना धड़कने लगा

आँखों से तूने ये क्या कह दिया?
दिल ये दीवाना धड़कने लगा
तनहाई में हम मिले इस तरह
बारिश में शोला भड़कने लगा

तू तड़पने लगा, मैं मचलने लगी
बूँदें तन पे गिरी, जाँ मचलने लगी
छा रहा है अजब सा नशा

आँखों से तूने ये क्या कह दिया?
दिल ये दीवाना धड़कने लगा

पास आऊँ जो मैं, दिल ये डरता है क्यूँ?
दूर जाएगा तू, ऐसा लगता है क्यूँ?
मैंने वादा किया, मैंने ली है क़सम
उम्र भर ना कभी प्यार होगा ये कम

आँखों से तूने ये क्या कह दिया?
दिल ये दीवाना धड़कने लगा
तनहाई में हम मिले इस तरह
बारिश में शोला भड़कने लगा

तू तड़पने लगा, मैं मचलने लगी
बूँदें तन पे गिरी, जाँ मचलने लगी
छा रहा है अजब सा नशा

आँखों से तूने ये...
दिल ये दीवाना धड़कने लगा



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Jatin Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link