Pass Aane De

मैं अपने ख़ालीपन को तुझी से भरना चाहूँ
सुलगते सारे अरमाँ मैं पूरे करना चाहूँ
मैं अपने ख़ालीपन को तुझी से भरना चाहूँ
सुलगते सारे अरमाँ मैं पूरे करना चाहूँ

मेरी दीवानगी ये ना रोके अब रुकेगी
तुझी पे जीना चाहूँ, तुझी पे मरना चाहूँ

मुझे तू पास अपने, पास और आने दे
इश्क़ की आख़िरी हद तक मुझे अब जाने दे
मुझे तू पास अपने, पास और आने दे
इश्क़ की आख़िरी हद तक मुझे अब जाने दे

मिला दिल को तू दिल से मेरे
नज़र से मेरी नज़रें मिला
मिटा दे सारे ये फ़ासले अब
हया के परदे ज़रा दे हटा

मेरी प्यासी निगाहें तुझे बस देखती हैं
लबों को तेरे अब मैं लबों से पढ़ना चाहूँ

मुझे तू पास अपने, पास और आने दे
इश्क़ की आख़िरी हद तक मुझे अब जाने दे

ओ, हसीं इस पल को खोने ना दे
क़सम है तुझ को, मेरे सनम
नशे में डूबी ये साँस भी है
बस में नहीं हैं मेरे क़दम

तुझे ही सोच कर मैं बहकता जा रहा हूँ
ज़रा सी दूरियाँ भी ना अब मैं सहना चाहूँ

मुझे तू पास अपने, पास और आने दे
इश्क़ की आख़िरी हद तक मुझे अब जाने दे
मुझे तू पास अपने, पास और आने दे
इश्क़ की आख़िरी हद तक मुझे अब जाने दे



Credits
Writer(s): Jamil Ahmed, Manny, Altaaf Altaaf
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link