Baadal

भीगी नहीं आँखें भी ज़माने से
है ज़िंदगी इसी बहाने से
भीगी नहीं आँखें भी ज़माने से
है ज़िंदगी इसी बहाने से
सीली-सीली बारिश आ के तू भर दे

ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
सहरा-सहरा हूँ मैं, जल-थल तू कर दे
ये आँखें बादल, ये आँखें बादल

हो, मेरे जुगनू वो सारे, मेरी धूप, मेरे तारे
जाने कौनसी गली में छूटे, हुए गुम कहाँ पे

दीवारें हैं लाखों, ना कोई दरवाज़ा
साँसों के आने का रस्ता तो बतला जा
ठहरा-ठहरा है दिल, बेक़ल तू कर दे

ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
सहरा-सहरा हूँ मैं, जल-थल तू कर दे

मेरी छत पे ना आया कोई चाँदनी का साया
मेरी रातों से बच के निकले नींदों के ज़ख़ीरे
हो, मेरी छत पे ना आया कोई चाँदनी का साया
मेरी रातों से बच के निकले नींदों के ज़ख़ीरे

ना कोई रहबर है, ना कोई रहज़न है
अपने ही आँसू हैं, अपना ही दामन है
ख़ाली-ख़ाली शामें, हलचल तू भर दे

ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल कर दे
सहरा-सहरा हूँ मैं, जल-थल तू कर दे
ये आँखें बादल, बादल, बादल, बादल



Credits
Writer(s): Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani, Manoj Muntashir Shukla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link