Aao Na - Studio

जले ही, जले ही, जले
दीए से जल रहे सारी ज़िंदगी, whoa-oh-oh

जले ही, जले ही, जले
दीए से जल रहे सारी ज़िंदगी, whoa-oh-oh
नहीं बुझे, बुझे नहीं
हवा से बुझे नहीं सारी ज़िंदगी, whoa-oh-oh

एक फूँक से, मियाँ, सब उड़ गया धुआँ
वो जो साँस की एक फाँस थी
वो निकल गई जो ख़राश थी
अब सीने की वो ख़लिश गई
बेक़रारियाँ, बीमारियाँ गईं

अब तो आओ
जान मेरी, सो भी जाओ

अरे, आओ ना कि जाँ गई
जहाँ गया, सो जाओ
अरे, आओ ना कि थक गई
है ज़िंदगी, सो जाओ

अरे, आओ ना कि जाँ गई
जहाँ गया, सो जाओ
अरे, आओ ना कि थक गई
है ज़िंदगी, सो जाओ

ना शाम, ना सँवेरा, अँधेरा ही अँधेरा
ना शाम, ना सँवेरा, अँधेरा ही अँधेरा
है रूहों का बसेरा, सो जाओ

हवा थे, हवा थे, हवा
हवा थे, हवा हुए, बाक़ी तो ख़ला

हवा थे, हवा थे, हवा, हवा थे
हवा हुए, बाक़ी तो ख़ला, whoa-oh-oh
कभी थे तो कभी नहीं, कभी थे
कभी नहीं, बाक़ी तो ख़ुदा, whoa-oh-oh

ये था, अज़ल से था, उसके फ़ज़ल से था
बड़ा काम था जो ज़मीन पर
वो तो लिख दिया था जबीन पर
जो गुज़र गई, वो गुज़र गई
बेवजह यहाँ ना रहो, मियाँ

चलो मियाँ, सब्र ले लो
क़ब्र ले लो, घर में आओ

अरे, आओ ना कि जाँ गई
जहाँ गया, सो जाओ
अरे, आओ ना कि थक गई
है ज़िंदगी, सो जाओ

अरे, आओ ना कि जाँ गई
जहाँ गया, सो जाओ
अरे, आओ ना कि थक गई
है ज़िंदगी, सो जाओ



Credits
Writer(s): Gulzar, Vishal Bhardwaj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link