Dekha Hai Maine Toh

देखा है मैंने तो...
(सा सा नि सा)
(सा सा नि सा)

देखा है मैंने तो पहली बार
दीवाने दिलबर की आँखों में प्यार
देखा है मैंने तो पहली बार
दीवाने दिलबर की आँखों में प्यार

सुबह-शाम, रात-दिन करूँ इंतज़ार
बेक़रारियों में भी आ गया क़रार

देखा है मैंने तो पहली बार
दीवाने दिलबर की आँखों में प्यार
देखा है मैंने तो पहली बार
दीवाने दिलबर की आँखों में प्यार

सुबह-शाम, रात-दिन करूँ इंतज़ार
बेक़रारियों में भी आ गया क़रार
हो, देखा है मैंने तो तो पहली बार
दीवाने दिलबर की आँखों में प्यार

बाँहों में भर के, हद से गुज़र के, ठहरो ज़रा मैं झूम लूँ
(सा सा नि सा)
(सा सा नि सा)
कहती है मेरी बेताबियाँ मैं तेरे लबों को चूम लूँ

मेरे महबूब सनम को, मस्ताने इस मौसम को
क्या हो गया? हो गया

क्या मस्ती लायी है...
(सा सा नि सा)
(सा सा नि सा)
क्या मस्ती लायी है अब की बहार
दीवाने दिलबर की आँखों में प्यार

सुबह-शाम, रात-दिन करूँ इंतज़ार
बेक़रारियों में भी आ गया क़रार
देखा है मैंने तो तो पहली बार
दीवाने दिलबर की आँखों में प्यार

पलकों में बंद कैसी हया है, साजन तुझे नहीं पता
(सा सा नि सा)
(सा सा नि सा)
आके गले से मुझको लगा ले, छाया है इश्क़ का नशा

कैसा है दीवानापन? प्यासी-प्यासी है धड़कन
मैं क्या करूँ? क्या करूँ?

जानम पे कर दूँगा...
(सा सा नि सा)
(सा सा नि सा)

हो, जानम पे कर दूँगा मैं जाँ निसार
दीवाने दिलबर की आँखों में प्यार
जानम पे कर दूँगा मैं जाँ निसार
दीवाने दिलबर की आँखों में प्यार

सुबह-शाम, रात-दिन करूँ इंतज़ार
बेक़रारियों में भी आ गया क़रार
देखा है मैंने तो पहली बार
दीवाने दिलबर की आँखों में प्यार

सुबह-शाम, रात-दिन करूँ इंतज़ार
बेक़रारियों में भी आ गया क़रार
देखा है मैंने तो पहली बार
दीवाने दिलबर की आँखों में प्यार



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link