Jaan

फिरता हूँ मैं अकेला बिन तुम्हारे
दिल है दुःखता, साँसें दुःखतीं बिन तुम्हारे
फिरता हूँ मैं अकेला बिन तुम्हारे
दिल है दुःखता, साँसें दुःखतीं बिन तुम्हारे

तुझी आस लागे या जिवाला
जो तू आए ना, मैं दे दूँ जाँ

जाँ दे दूँगा मैं
दे दूँगा मैं तेरे लिए
जाँ दे दूँगा मैं
दे दूँगा मैं तेरे लिए

ये दिन, ये शाम मेरी रातें हराम
कहे बस यूँ ही
कोई ला दे मेरे इस दिल को आराम
कहे बस यूँ ही

जाँ दे दूँगा मैं
दे दूँगा मैं तेरे लिए
जाँ दे दूँगा मैं
दे दूँगा मैं तेरे लिए

फिरता हूँ मैं अकेला बिन तुम्हारे
दिल है दुःखता, साँसें दुःखतीं बिन तुम्हारे



Credits
Writer(s): Ameya Pawar, Navdeep Dwivedi, Saurabh Gupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link