Bombay Dreams

महाराज
Bo-Bo-Bo-Bombay

प्यार मिलता है, यार मिलता है तो मचलता है दिल यूँ
तुझको पाना है, दिल लगाना है, तेरी चाहत में मैं जलूँ
दूर देस में, पिया के देस में ओढ़ चुनरी मैं चली आई
तेरी यादों की, तेरे ख़्वाबों की डोर सजना ये खींच लाई

Bombay dreams (आई, सजना)
सपनों में India है, जाना है मुझको
सपनों में India है, जाना है मुझको
Bombay dreams, the journey just begun

मेरा दिल धड़के, मेरी आँख फड़के
मुझे किसका ख़याल सताए?
जाऊँ जहाँ भी सनम, मुझे तेरी है क़सम
मुझे पल भी चैन ना आए

दिल धड़कता है, दिल मचलता है
याद सजना की आई रे
मेरी अखियों में, मेरे सपनों में
तेरी सूरत समाई रे

Bombay dreams (आई, सजना)
सपनों में India है, जाना है मुझको
सपनों में India है, जाना है मुझको
Bombay dreams, the journey just begun

सपनों के तावीज
आई, सजना

रस्ता भुलाना नहीं, पीछे-पीछे आना नहीं
चली रे, चली रे, चली (महाराज)
वे मैं उड़ती-उड़ती आई
(Bo-Bo-Bo-Bombay)

Bombay dreams (आई, सजना)
सपनों में India है, जाना है मुझको
सपनों में India है, जाना है मुझको
Bombay dreams, the journey just begun

Bombay dreams (आई, सजना)
सपनों में India है, जाना है मुझको
सपनों में India है, जाना है मुझको
Bombay dreams (मेरा अपना)
The journey just begun



Credits
Writer(s): Robert Uhlmann, Labaf Zadeh Alex Rahim, Anila Mirza
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link