Dum Dum Diga Diga

देखो देखो देखो, कमाल अपना देखो
हम हैं बेमिसाल ये, खेल अपना देखो
Crowd, crowd
छोड़ ना जरा, hey

डम डम डम डम डम, डीगा डीगा
क्या गुल क्या बैर हमने ना देखा
डम डम डम डम डम, डीगा डीगा
क्या गुल, क्या बैर, हमने ना देखा

जो भी बात सारा अपना हुआ
गले से लगा लिया
तन, मन, जाँ, उसको दे दिया

कितने दिन जुदा थे हम, सब आज फिर मिले, हे हे
झूमते, गाते, नाचते, college हम चले, हे

मिलके हम बिताएंगे, अब हर पल हर घड़ी
Professor के साथ में, ये teacher भी खड़ी
आसमां को छूने की है, दिल में तमन्ना
साथ तुम जो दोगे तो, हो पूरा ये सपना

तुम जो रुक गए तो, हम चल पड़ेंगे
फिर ना कहना मुड़ के नहीं देखा

डम डम डम डम डम, डीगा डीगा
क्या गुल, क्या बैर, हमने ना देखा

जो भी बात सारा अपना हुआ
गले से लगा लिया
तन, मन, जाँ, उसको दे दिया

हम आगे, पीछे हैं दुनियाँ, देखें हमको सारा जहाँ
आँधी आ जाए या तूफान, कभी कम ना होगी अपनी शान

ओ, हर जो वादे किए हम तो, डर कर मुकर गए
प्यार से जिसने हमें देखा

डम डम डम डम डम, डीगा डीगा
क्या गुल, क्या बैर, हमने ना देखा

जो भी बात सारा अपना हुआ
गले से लगा लिया
तन, मन, जाँ, उसको दे दिया

तुझको ही दिल में बसाया, और तू ही राज समझ है पाया
तेरे इशारों पे मैं तो, झुका दूं ये सारा जहाँ
हाँ, गुजरे जहाँ से हम, बदले हर मौसम
बदलना हमने नहीं सीखा

डम डम डम डम डम, डीगा डीगा
क्या गुल, क्या बैर, हमने ना देखा
जो भी बात सारा अपना हुआ
गले से लगा लिया
तन, मन, जाँ, उसको दे दिया

डम डम डम डम डम, डीगा डीगा
क्या गुल, क्या बैर, हमने ना देखा
जो भी बात सारा अपना हुआ
गले से लगा लिया
तन, मन, जाँ, उसको दे दिया
हाँ दे दिया, उसको दिया, हाँ दे दिया



Credits
Writer(s): Sajid Ali, Aslam, Lucky Ali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link