Aashiyane Ki Baat

आशियाने की बात करते हो
आशियाने की बात करते हो

दिल जलाने की बात करते हो
दिल जलाने की बात करते हो
आशियाने की बात करते हो

सारी दुनिया के रंज-ओ-ग़म दे कर
सारी दुनिया के रंज-ओ-ग़म दे कर

मुस्कुराने की बात करते हो
मुस्कुराने की बात करते हो
आशियाने की बात करते हो

हादसा था, गुज़र गया होगा
हादसा था, गुज़र गया होगा

किस के जाने की बात करते हो
किस के जाने की बात करते हो
आशियाने की बात करते हो

हम को अपनी ख़बर नहीं, यारों
हम को अपनी ख़बर नहीं, यारों

तुम ज़माने की बात करते हो
तुम ज़माने की बात करते हो
आशियाने की बात करते हो

दिल जलाने की बात करते हो
दिल जलाने की बात करते हो
आशियाने की बात करते हो



Credits
Writer(s): Jawed Qureshi, Tassaduq Shaad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link