Jaa Rahe Ho Tum

जा रहे हो तुम, कहाँ जाओगे?
अरे, जा रहे हो तुम, कहाँ जाओगे?
लौट कर वापस यहाँ आओगे

ख़तरे बड़े हैं राहों में
बस जाओ मेरी बाँहों में
क्या आना-जाना

हाय, जा रहे हो तुम, कहाँ जाओगे?
अरे, लौट कर वापस यहाँ आओगे

जब तक "हाँ" की झंडी नहीं झुकेगी
उससे पहले गाड़ी नहीं रुकेगी

ज़ंजीर खींच लो तुम
या ऑंखें मीच लो तुम
ज़ंजीर खींच लो तुम
या ऑंखें मीच लो तुम

ख़तरे बड़े हैं राहों में
बस जाओ मेरी बाँहों में
क्या आना-जाना

जा रहे हो तुम, कहाँ जाओगे?
Hey, लौट कर वापस यहाँ आओगे

बैठो, तुमको पलकों पे हम बिठा लें
ठहरो, तुमको सीने से हम लगा लें

सब की नज़र है तुम पर
लगता नहीं तुम्हें डर
सब की नज़र है तुम पर
लगता नहीं तुम्हें डर

ख़तरे बड़े हैं राहों में
बस जाओ मेरी बाँहों में
क्या आना-जाना

जा रहे हो तुम, कहाँ जाओगे?
Hah! लौट कर वापस यहाँ आओगे, हाय

એ, હાલો રે, હાલો

तुम ये समझे, तुम दूर जा रहे हो
लेकिन तुम तो मेरे पास आ रहे हो

मुझ पर यक़ीं नहीं तो
ख़ुद अपने दिल से पूछो
मुझ पर यक़ीं नहीं तो
ख़ुद अपने दिल से पूछो

ख़तरे बड़े हैं राहों में
बस जाओ मेरी बाँहों में
क्या आना-जाना

हाय, जा रहे हो तुम, कहाँ जाओगे?
अरे, लौट कर वापस यहाँ आओगे



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link