Tere Mere Sapne

तेरे-मेरे सपने खिलें, यारों के दिल मिलें
तेरे-मेरे सपने खिलें, यारों के दिल मिलें

तेरे-मेरे सपने खिलें, यारों के दिल मिलें
तेरे-मेरे सपने खिलें, यारों के दिल मिलें
कहीं पे जाम है, कहीं प्यास है
यही हैं यार ज़िन्दगी के सिलसिले

तेरे-मेरे सपने खिलें, यारों के दिल मिलें
तेरे-मेरे सपने खिलें, यारों के दिल मिलें
कहीं पे जाम है, कहीं प्यास है
यही हैं यार ज़िन्दगी के सिलसिले

मैंने तेरी नज़र से देखा ये जहाँ
मैंने तेरी नज़र से देखा ये जहाँ
तूने मेरी नज़र से देखा ये जहाँ
तूने मेरी नज़र से देखा ये जहाँ

मैं भी ख़ुश हो गया, तू भी ख़ुश हो गया
हो गएँ दूर हम दोनों के सब गिले

तेरे-मेरे सपने खिलें, यारों के दिल मिलें
हाँ, तेरे-मेरे सपने खिलें, यारों के दिल मिलें
कहीं पे जाम है, कहीं प्यास है
यही हैं यार ज़िन्दगी के सिलसिले

हो, अपने दिल की ख़ुशी, अपना ग़म आप है
हम जिसे ढूँढ़ते है, वो हम-आप हैं
अपने दिल की ख़ुशी, अपना ग़म आप है
हम जिसे ढूँढ़ते है, वो हम-आप हैं

किस क़दर दूर है, किस क़दर पास है
मंज़िलें, रास्ते और ये फ़ासलें

हाँ, तेरे-मेरे सपने खिलें, यारों के दिल मिलें
हाँ, तेरे-मेरे सपने खिलें, यारों के दिल मिलें
हाँ, कहीं पे जाम है, कहीं प्यास है
यही हैं यार ज़िन्दगी के सिलसिले



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Sajid Wajid
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link