Aaj Dil Ki Baatein Keh Denge Hum

आज दिल की बातें कह देंगे हम सभी
प्यार मेरा तुम हो, तुम हो मेरी ज़िंदगी

फूलों से भरी चाहे हो डगर
काँटों से भरा चाहे हो सफ़र
वादा करो, सारी उमर
होंगे ना हम-तुम जुदा

प्यार हो गया, मेरी जाँ
प्यार हो गया, मेरी जाँ

आज दिल की बातें कह देंगे हम सभी
प्यार मेरा तुम हो, तुम हो मेरी ज़िंदगी

फूलों से भरी चाहे हो डगर
काँटों से भरा चाहे हो सफ़र
वादा करो, सारी उमर
होंगे ना हम-तुम जुदा

प्यार हो गया, मेरी जाँ
प्यार हो गया, मेरी जाँ

बाँहों में आए जो महबूब के
हमको किनारा मिला डूब के
प्यार के साहिल पे हम तो खो जाएँगे
ज़िंदगी हम तेरे नाम कर जाएँगे

ऐसा चले प्यार का सिलसिला
साँसों का भी ना रहे फ़ासला
साँस में जीवन तू, दिल हूँ मैं, धड़कन तू
नैन में दर्पण तू, प्यार में बंधन तू

प्यार हो गया, मेरी जाँ
प्यार हो गया, मेरी जाँ

जब से मोहब्बत हुई है जवाँ
रंगीन लगता है सारा जहाँ
सुरमई आँचल से रेशमी बादल है
मद-भरी बूँदों की गूँजती पायल है

चलता रहे ये सफ़र प्यार का
बस माँगती हूँ यही मैं दुआ
चाहे मौसम आएँ, चाहे मौसम जाएँ
प्यार के नग़्मे ये झूम कर हम गाएँ

प्यार हो गया, मेरी जाँ
प्यार हो गया, मेरी जाँ

आज दिल की बातें कह देंगे हम सभी
प्यार मेरा तुम हो, तुम हो मेरी ज़िंदगी
आज दिल की बातें कह देंगे हम सभी
प्यार मेरा तुम हो, तुम हो मेरी ज़िंदगी

फूलों से भरी चाहे हो डगर
काँटों से भरा चाहे हो सफ़र
वादा करो, सारी उमर
होंगे ना हम-तुम जुदा

प्यार हो गया, मेरी जाँ
प्यार हो गया, मेरी जाँ
प्यार हो गया, मेरी जाँ
प्यार हो गया, मेरी जाँ



Credits
Writer(s): Yogesh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link